April 30, 2024

पांढुर्णा में कांग्रेस MLA के घर आबकारी सर्चिंग में कुछ नहीं मिला

नीलेश उईके ने कार्रवाई को आदिवासियों का बताया अपमान

छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा जिले में चुनाव के मतदान को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में अब शिकवा- शिकायतों का दौर बढ गया है। तो वही प्रशासन और पुलिस के सर्चिग भी तेज हो गई है। कुछ ऐसी ही सूचना पर बीते दिन आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके के घर दबिश दी। साथ ही रजौला रैय्यत में विधायक के घर और खेत में तलाशी अभियान चलाया गया।बताया जाता है कि विधायक के घर बड़ी मात्रा में शराब रखे जाने की सूचना प्रशासनिक अफसरों को मिली थी।जिसके तहत आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने विधायक नीलेश उइके के निवास और खेत में जांच अभियान चलाया। हालांकि यहां आबकारी और पुलिस विभाग की टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा।वही मामले को लेकर विधायक नीलेश उईके ने कहा भाजपा हार देखकर बौखला रही है और दबाव की राजनीति कर रही है। यह आदिवासियों का अपमान है।
पांढुर्णा में कांग्रेस एमएलए नीलेश उईके के घर और खेत में 3 घंटे आबकारी विभाग की सर्चिंग पर जीतू पटवारी ने कहा, ये कार्रवाई सरकार की हठधर्मिता और तानाशाही है, चुनाव जीतने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

About Author