May 16, 2024

गंदे पानी की सप्लाई से बिगड़े हालात, बुरहानपुर में डायरिया का कहर

दो बच्चों ने दम तोड़ा, पिता की बेबसी… हाथों में बच्चे का शव

बुरहानपुर – बुरहानपुर शहर में डायरिया के प्रकोप ने दो मासूमों की जान ले ली है। रविवार सुबह नागझिरी निवासी डेढ़ साल के कृष्णा पिता राजू ठाकुर को अस्पताल लाया था। ड्यूटी डॉक्टर ने दवाई लिख उसे घर भेज दिया। पिता राजू ने बताया, घर पर बच्चे का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। दोपहर 2 बजे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इधर, जयस्तंभ के पूर्व पार्षद अकिल औलिया ने बताया, वार्ड के मोहम्मद अमान पिता मोहम्मद इमरान (3) का स्वास्थ्य शनिवार शाम से खराब हुआ। रविवार सुबह उसे अस्पताल लाए।
लेकिन इलाज करते समय उसने भी दम तोड़ दिया। वहीं वार्ड के मोहम्मद अजहर (55) की उल्टी दस्त के बाद मौत हो गई है। वार्ड में गंदे पानी के सप्लाई के कारण डायरिया फैल रहा है। इसे लेकर कांग्रेस ने भी अस्पताल में हंगामा किया। वहीं विरोध के बाद निगम आयुक्त ने गंदे पानी से प्रभावित वार्डों का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि शहर में राेज करीब 40 डायरिया मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।

About Author