April 30, 2024

गुरुवार को एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 1672 संक्रमित मरीज मिले, अब तक 1483 लोगों की मौत

  • सितंबर के तीन दिन में ही कोरोना से 57 लोगों की जान जा चुकी है।

प्रदेश में गुरुवार को एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 1672 संक्रमित मरीज मिले। 30 मौतें भी हुईं। प्रदेश में अब तक 68586 संक्रमित और 1483 मौत हो चुकी है। अगस्त में अब तक की सबसे ज्यादा मौतें हुईं। यह कुल मौतों का 37.2% है। सितंबर के तीन दिन में ही कोरोना से 57 लोगों की जान जा चुकी है। अगर अगस्त और सितंबर के तीन दिनों की मौत के आंकड़े जोड़ लिए जाए तो कुल 34 दिनों में 575 लोगों की जान जा चुकी है।

भोपाल में 253 नए मामले, 4 मौत आज 12 हजार पार हो जाएगी मरीजों की संख्या

राजधानी में गुरुवार को 253 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। शहर में संक्रमितों की संख्या 11975 पर पहुंच गई है। पिछले 10 दिनों से हररोज औसतन 180 मरीज मिल रहे हैं। उसके हिसाब से शुक्रवार को संक्रमितों का आंकड़ा 12 हजार के पार हो जाएगा। गुरुवार को चार कोरोना मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 307 हो गया। नए मरीजों में 6 मरीज अरेरा कॉलोनी स्थित एसवीडी विद्या भवन के 6 लोग शामिल हैं।

About Author