May 8, 2024

सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र के अधिकारियाें ने बैठक के बाद किया प्रदर्शन

  • बोले-सब इंजीनियर्स का ग्रेड पे बढ़ाया पर हमारी सुनवाई नहीं हाे रही

हमें अभी तक ग्रेड पे 2400 मिल रहा है, सब इंजीनियराें का ग्रेड पे 2800 से बढ़ाकर 4200 रुपए कर दिया। पटवारियाें काे लैपटाॅप दे दिया, लेकिन हमें अब तक कुछ नहीं मिला। एक अधिकारी पर 15-16 हजार पशुओं के इलाज का जिम्मा है। हमें अपनी ड्यूटी से परेशानी नहीं, लेकिन मैदानी व्यावहारिक और आर्थिक दिक्कतें हैं। सरकार इनकी सुनवाई ही नहीं कर रही। यह पीड़ा सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियाें की है।

मांगों को लेकर की नारेबाजी

रविवार काे मप्र सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ के बैनर तले जेल पहाड़ी स्थित राज्य चिकित्सालय परिसर में हुई बैठक में पदाधिकारियाें ने यह बात कही। बैठक काे संरक्षक आरपी उपाध्याय, प्रांताध्यक्ष बीएस वर्मा, प्रांतीय प्रवक्ता मुकेश रजक, महामंत्री सीपीएस ठाकुर, सीपी जाेशी आदि ने संबाेधित किया। बैठक के बाद प्रदर्शन किया और मांगाें काे लेकर नारेबाजी भी की गई।

About Author