
मध्य प्रदेश की सरकार का भविष्य तय करने वाले 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को वचन पत्र जारी कर दिया। इसमें युवा, किसान, महिला, कर्मचारी, व्यापारी, अनुसूचित-जनजाति वर्ग से लेकर भावनात्मक मुद्दों को स्थान दिया गया है। इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं में युवाओं की फीस सरकार द्वारा भरे जाने और निजी सुरक्षा गार्ड को बंदूक के लाइसेंस देने की प्रक्रिया को सरल बनाने का वचन दिया है।
इसके अलावा ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में सैनिक स्कूल की तर्ज पर नए स्कूल खोलने, चंबल महोत्सव, नए उद्योगों के लिए सम्मेलन करने की बात कही है। किसानों की कर्जमाफी, कोरोना सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अनुसूचित जाति के आस्था स्थानों के लिए नई योजना बनाकर संरक्षण देने, रानी लक्ष्मी बाई की वीरता और शौर्य को प्रदेश में चिरस्थायी बनाने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यक्रम किए जाएंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, पीसी शर्मा, आरिफ मसूद, वीके बाथम सहित अन्य नेताओं ने पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में 52 बिंदुओं के वचन पत्र का विमोचन किया। इस दौरान कमल नाथ ने कहा कि उपचुनाव मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव हैं। हमने कर्जमाफी सहित अन्य वचन पूरे किए हैं। जनता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नवंबर 2018 में घर बिठाया था। उन्होंने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जनता अपना फैसला क्यों बदलेगी।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
मप्र में महिलाओं के कौमार्य परीक्षण मामले में कमलनाथ ने NCW की अध्यक्ष को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग की
कमलनाथ का शिवराज सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’