May 17, 2024

शिवराज सरकार की कैबिनेट मंत्री एवं डबरा विधानसभा सीट से उप चुनाव प्रत्याशी श्रीमती इमरती देवी को चुनाव आयोग का नोटिस

भारत निर्वाचन आयोग ने शिवराज सिंह सरकार की कैबिनेट मंत्री एवं डबरा विधानसभा सीट से उप चुनाव प्रत्याशी श्रीमती इमरती देवी को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस जारी करके 48 घंटे में जवाब मांगा है। इमरती देवी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मां-बहन को बंगाल का आइटम कहा था। 

आइटम मामले में चुनाव आयोग ने कमलनाथ को सलाह देकर छोड़ा 

भारत निर्वाचन आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भाषण के दौरान शब्दों के चयन पर ध्यान देने की चेतावनी देकर मामला खत्म कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डबरा विधानसभा क्षेत्र में आम सभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी, अनुसूचित जाति वर्ग की महिला एवं मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री को “क्या आइटम है” कह कर संबोधित किया था।

जो अपने नेता की सुनने को तैयार नहीं हो जनता की क्या सुनेगा: सीएम शिवराज सिंह

इधर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ जी ने बहन इमरती देवी पर अमर्यादित टिप्पणी की और राहुल गांधी ने भी माना कि यह गलत है। अपने नेता के कहने के बाद भी अहंकार और दंभ से भरे कमलनाथ जी माफी मांगने के लिए तैयार नहीं हैं। जो अपने नेता की सुनने के लिए तैयार नहीं हैं, वे जनता की क्या सुनेंगे।

About Author