May 14, 2024

प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 691 नए मामले सामने आए

A health officer in protective suit collects a swab sample to be tested for COVID-19 in Dharmsala, India, Thursday, Oct. 29, 2020. India’s confirmed coronavirus caseload surpassed 8 million on Thursday with daily infections dipping to the lowest level this week, as concerns grew over a major Hindu festival season and winter setting in. (AP Photo/Ashwini Bhatia)

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 691 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 1,70,690 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 12 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2941 हो गई है। 

राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं राजगढ में दो-दो तथा जबलपुर, होशंगाबाद, बैतूल एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया,  राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 681 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 476, उज्जैन में 97, सागर में 124, जबलपुर में 203 एवं ग्वालियर में 161 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। 

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 180 नए मामले भोपाल जिले में आए हैं, जबकि इंदौर में 108 एवं ग्वालियर में 65 नए मामले आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,70,690 संक्रमितों में से अब तक 1,58,455 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 9,294 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 1,074 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

About Author