May 2, 2024

वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने सांवेर में कलेक्टर मनीष सिंह और पर्यवेक्षक चुनाव आयोग से मुलाकात की

  • सांवेर के कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू, विधायक जीतू पटवारी सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई के विरोध में शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक तन्खा, सांवेर के कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू, विधायक जीतू पटवारी सहित अन्य कांग्रेसी नेता कलेक्टर मनीष सिंह और पर्यवेक्षक चुनाव आयोग से मुलाकात की। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के विरोध में कांग्रेस के साथ पक्षपात का आरोप लगाया। उनका कहना था कि भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के चुन्नू-मुन्नू वाले बयान पर उन्हें सिर्फ समझाइश देकर छोड़ा गया। वहीं, कमलनाथ के बयान पर चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश देते हुए उन्हें स्टार प्रचारक की लिस्ट से बाहर कर दिया। मामले में कांग्रेसियों ने विरोध दर्ज करवाते हुए न्याय संगत कार्यवाही की मांग की।

कांग्रेस ने ईवीएम सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए सांवेर उपचुनाव में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। रात में इनकी सुरक्षा के लिए कोई अधिकारी, कर्मचारी या सुरक्षा गार्ड नेहरू स्टेडियम में मौजूद नहीं था। कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू, उनके एजेंट रश्मि बौरासी और जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने रात का नेहरू स्टेडियम का एक वीडियो भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि गुरुवार रात स्टेडियम में ईवीएम की सुरक्षा के लिए कोई मौजूद नहीं था। स्टेडियम के मुख्य द्वार से लेकर आगे तक सारे दरवाजे खुले हुए थे। वहां सुरक्षा के ठोस प्रबंध नहीं थे। निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी भी बंद थे। कांग्रेस ने कहा, चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है। इस लापरवाही से स्पष्ट होता है कि चुनाव को जिला निर्वाचन कार्यालय कितनी गंभीरता से ले रहा है।

About Author