April 27, 2024

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा – विश्वास दिलाओ कि तीन तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन दबेगा

मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव होने हैं। ऐसे में नेताओं द्वारा जनसभा कर लोगों से वोट की अपील की जा रही है। ऐसी ही एक जनसभा में भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की जुबान फिसल गई। जिसे लेकर अब उनकी किरकिरी हो रही है। 

दरअसल, कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को डबरा विधानसभा क्षेत्र में रैली कर पार्टी की प्रत्याशी इमरती देवी के लिए वोट मांग रहे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा की जगह कांग्रेस के लिए वोट मांग लिया। हालांकि, गलती का एहसास होते ही, उन्होंने फौरन लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। 

इमरती देवी के समर्थन में आयोजित की गई एक जनसभा में सिंधिया भाषण दे रहे थे। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘तीन तारीख को पंजे वाला बटन दबेगा। मेरी डबरा की जनता, मेरी शानदार और जानदार डबरा की जनता… मुट्ठी बांधकर विश्वास दिलाओ कि तीन तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन दबेगा।’

हालांकि, गलती का एहसास होते ही भाजपा नेता ने उसे सुधार लिया। उन्होंने आगे कहा, ‘कमल के फूल वाला बटन दबाएंगे और हाथ के पंजे वाले बटन को बोरिया बिस्तर बांध के हम यहां से रवाना करेंगे।’ 

सिंधिया का यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, कांग्रेस ने इसके बाद सिंधिया पर तंज कसा और अपने ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को अपलोड किया। साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘सिंधिया जी, मध्यप्रदेश की जनता विश्वास दिलाती है कि तीन तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन ही दबेगा।’  

About Author