April 30, 2024

मानसून सत्र का दूसरा दिन: मोदी का तंज- कांग्रेस को अपनी नहीं, हमारी चिंता

आज संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन है। जासूसी केस पर दोनों सदनों में हंगामा जारी है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा संसदीय दल की मीटिंग हुई। मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी नेताओं से कहा, ‘सत्य को बार-बार जनता तक पहुंचाइए, सरकार के काम के बारे में बताइए। कांग्रेस सब जगह खत्म हो रही है, लेकिन उन्हें अपने बजाय हमारी चिंता ज्यादा है।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह सरकार ने नोटबंदी बिना तैयारी के की थी। वैसे ही कोरोना के समय लॉकडाउन लगाते समय भी कोई तैयारी नहीं की गई।

पहले भूख से ज्यादा लोग मरते थे: मोदी
मीटिंग में PM मोदी ने कहा, ‘कोरोना हमारे लिए राजनीति नहीं, मानवता का विषय है, पहले महामारी के दौरान महामारी से कम और भूख से ज्यादा लोग मरते थे। हमने ऐसा नहीं होने दिया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं से कहा, ‘वैक्सीनशन सेंटर पर जाएं, PM के मन की बात बूथ पर जाकर लोगों को सुनाएं। गरीब कल्याण योजना की जानकारी सभी तक पहुंचाएं। नड्‌डा ने सांसदों को गुरु पूर्णिमा के दिन धर्मगुरुओं के पास जाने के लिए भी कहा।

About Author