April 29, 2024

आज से भारत Vs इंग्लैड की टेस्ट सीरीज, पिछले 10 साल में इंग्लैंड में सबसे ज्यादा हार मिली

WELLINGTON, NEW ZEALAND - FEBRUARY 24: Virat Kohli of India leads his team off the field at the conclusion of day four of the First Test match between New Zealand and India at Basin Reserve on February 24, 2020 in Wellington, New Zealand. (Photo by Hagen Hopkins/Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच आज से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। पहला टेस्ट ट्रेंट ब्रिज में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। काफी समय से दोनों ही टीमों को इस मुकाबले का इंतजार था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद टीम इंडिया टेस्ट फॉर्मेट में जीत की राह पर लौटना चाहती है।

हालांकि यह सीरीज भारत के लिए आसान नहीं रहने वाली है, क्योंकि टीम को पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा हार इंग्लैंड की धरती पर ही मिली है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड में इस दौरान 15 टेस्ट खेले हैं। इनमें से 12 में भारत को हार का सामना करना पड़ा और वह सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी। इंग्लैंड की टीम के लिए घरेलू परिस्थितियां रहेंगी, लिहाजा उसे इसका फायदा भी मिलेगा।

SENA में पिछले 10 साल में भारत का प्रदर्शन

भारत के लिए सबसे मुश्किल रहने वाले SENA के बाकी देशों की बात करें, तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में पिछले 10 साल में 16 टेस्ट खेले हैं। इनमें से 8 मैच में टीम इंडिया को हार मिली और 4 मैच में जीत दर्ज की। वहीं, न्यूजीलैंड दौरे पर भारत ने 4 टेस्ट खेले, जिनमें से 3 में हार मिली और 1 ड्रॉ रहा। साउथ अफ्रीका में भारत ने 8 टेस्ट खेले, जिनमें से 2 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा। 2 टेस्ट ड्रॉ रहे।

पिछले 10 साल में इंग्लैंड ने भारत को 3 सीरीज में हराया

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ उसके होम ग्राउंड पर अब तक कुल 62 टेस्ट खेले हैं। इसमें से 7 में टीम को जीत मिली और 34 में हार का सामना करना पड़ा। 21 टेस्ट ड्रॉ रहे। पिछले 10 साल की बात की जाए, तो भारत ने 2011, 2014 और 2018 में इंग्लैंड का दौरा किया था। 2011 में इंग्लैंड ने भारत को क्लीन स्वीप किया।

वहीं, 2014 में भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से हारी थी। 2018 में भी इंग्लिश टीम ने भारत को 5 टेस्ट की सीरीज में 3-1 से हराया था। ऐसे में विदेशी धरती पर न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भारत के लिए आसान नहीं रहने वाली है।

About Author