
भोपाल: 22 को आएंगे कमलनाथपूर्व सीएम कमलनाथ दो दिन के दौरे पर पहुचेंगे छिंदवाड़ा, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सापूर्व सीएम कमलनाथ अपने दो दिवसीय प्रवास पर 22 मई को सुबह 11:00 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे 23 मई को सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से जिला सिवनी पहुंचेंगे और यहां के 2 ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
इसके उपरांत वे सीधे दोपहर एक बजे छिंदवाड़ा लौटकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कमलनाथ 25 मई को सुबह 10.30 बजे यहां से भोपाल के लिए रवाना होंगे। कोर्ट के डिसिजन के बाद निकाय चुनाव की सुगबुगाहट के बीच पूर्व सीएम का यह पहला दौरा है।
निकाय चुनाव को लेकर करेंगे समीक्षा
निकाय चुनाव को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा में कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से संगठनात्मक समीक्षा करेंगे। बताया जा रहा है कि यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
क्योंकि पूर्व सीएम चुनाव की सुगबुगाहट के बीच पहली बार छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं। ऐसे में भी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की रणनीति को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा कर सकते हैं ऐसा माना जा रहा है.
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
सुप्रीम कोर्ट ने जाति आधारित गणना मामले की सुनवाई करने से इनकार किया कहा- ‘हाईकोर्ट जाएं
सामूहिक विवाह में 200 से अधिक बेटियों का प्रेगनेंसी टेस्ट किसके आदेश पर किया गया – कमलनाथ