September 23, 2023

कमलनाथ पहुँचेगे छिंदवाड़ा दो दिन के दौरे पर, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

भोपाल: 22 को आएंगे कमलनाथपूर्व सीएम कमलनाथ दो दिन के दौरे पर पहुचेंगे छिंदवाड़ा, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सापूर्व सीएम कमलनाथ अपने दो दिवसीय प्रवास पर 22 मई को सुबह 11:00 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे 23 मई को सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से जिला सिवनी पहुंचेंगे और यहां के 2 ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

इसके उपरांत वे सीधे दोपहर एक बजे छिंदवाड़ा लौटकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कमलनाथ 25 मई को सुबह 10.30 बजे यहां से भोपाल के लिए रवाना होंगे। कोर्ट के डिसिजन के बाद निकाय चुनाव की सुगबुगाहट के बीच पूर्व सीएम का यह पहला दौरा है।

निकाय चुनाव को लेकर करेंगे समीक्षा
निकाय चुनाव को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा में कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से संगठनात्मक समीक्षा करेंगे। बताया जा रहा है कि यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

क्योंकि पूर्व सीएम चुनाव की सुगबुगाहट के बीच पहली बार छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं। ऐसे में भी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की रणनीति को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा कर सकते हैं ऐसा माना जा रहा है.

About Author