May 7, 2024

राजधानी भोपाल में आज निकलेंगे तीन चल समारोह, सुबह 9 बजे से रास्ते बंद

भोपाल- तीन चल समारोह… सुबह 9 बजे से रास्ते बंद; ट्रेन या फ्लाइट पकड़ना हो तो रूट देखकर निकलें: सुबह नौ बजे से गणेश प्रतिमा विसर्जन प्रेमपुरा घाट, कमलापति घाट, खटलापुरा घाट, बैरागढ़ और हथाईखेड़ा डेम पर किया जाएगा। इससे पहले चल समारोह भी निकाले जाएंगे।

भारत टॉकीज चल समारोह भारत टॉकीज चौराहे पर इकट्ठा होने वाली प्रतिमाओं का चल समारोह भारत टॉकीज से काली मंदिर, लिली टॉकीज, कंट्रोल रूम, जवाहर चौक, डिपो चौराहा होते हुए प्रेमपुरा घाट पहुंचेगा। इस दौरान भारत टॉकीज चौराहे की ओर मार्ग बंद रहेगा। ये वाहन रेलवे स्टेशन से एमपी नगर, न्यू मार्केट की ओर जाने के लिए अशोका गार्डन, प्रभात चौराहा, मैदा मिल, एमपी नगर होकर आ-जा सकेंगे।

5 स्थानों पर स्टॉल लगाये गए हैं जहां श्रद्धालु रख सकेंगे मूर्तियां; निगम ने ये स्थान किए चयनित, पूजा के बाद यहां ले जा सकते हैं मूर्तियां

लालघाटी चौराहा
गांधी नगर
करोंद चौराहा
भवानी चौक (पीर गेट मंदिर)
नादरा बस स्टैंड
5 नंबर स्टॉप पेट्रोल पंप के पास
शाहपुरा चौराहा झील
सर्व-धर्म चौराहा
आशिमा मॉल
अवधपुरी चौराहा
आनंद नगर चौराहा
अयोध्या बायपास मिनाल चौराहा
प्रभात चौराहा
पुलिस कंट्रोल रूम यातायात पार्क के सामने
बावड़ियाकलां जोन क्रमांक-13

आज से शहर में 40 सीएनजी मिडी बसें दौड़ेंगी: भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) आज यानी अनंत चतुर्दशी से शहर में नई सीएनजी मिडी बसों का संचालन शुरू कर देगा। पहले चरण में 40 बसें राजधानी की सड़कों पर उतारी जाएंगी।

About Author