May 12, 2024

नए अध्यक्ष की दौड़ में अशोक गहलोत और शशि थरूर का नाम सबसे आगे

नई दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नए अध्यक्ष के चुनाव की रेस में अशोक गहलोत और शशि थरूर का नाम सबसे आगे चल रहा है. दोनों ही नेता इस वक्त सुर्खियों में हैं. इस पर एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने त्वरित सर्वे किया है. एबीपी न्यूज़ के लिए ये साप्ताहिक सर्वे सी-वोटर ने किया है. इस सर्वे में 4361 लोगों से बात की गई है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए एबीपी न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.

सर्वे में सवाल किया गया कि अशोक गहलोत और शशि थरूर में ज्यादा लोकप्रिय नेता कौन? इस सवाल के जवाब में बेहद चौंकाने वाले नतीजे सामने आए. सर्वे में 32 प्रतिशत लोगों ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का नाम लिया. वहीं 30 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को चुना. दोनों ही नेताओं में कड़ी टक्कर देखने को मिली. इसके अलावा सर्वे में 38 प्रतिशत लोगों ने ‘कह नहीं सकते का ऑप्शन चुना है.

अशोक गहलोत और शशि थरूर में ज्यादा लोकप्रिय नेता कौन?

  1. अशोक गहलोत- 32%
  2. शशि थरूर- 30%
  3. कह नहीं सकते- 38%

About Author