May 1, 2024

अमित शाह की अरुणाचल यात्रा का विरोध किया चीन ने

भारत सरकार ने चीन के इस बयान को सिरे से खारिज किया

ईटानगर – अरुणाचल प्रदेश में कई स्थानों के नाम बदलने के बाद अब चीन ने अरुणाचल में गृह मंत्री अमित शाह की यात्रा पर विरोध जताया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को एक समाचार ब्रीफिंग में बताया कि चीन गृह मंत्री अमित शाह की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा का दृढ़ता से विरोध करता है।‌ इस क्षेत्र में भारत के गृह मंत्री की गतिविधियों को बीजिंग अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंघन मानता है।‌ हालांकि, भारत सरकार ने चीन के इस बयान को सिरे से खारिज कर दिया है।


गृह मंत्री अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश के दौरे को लेकर चीन की आपत्ति के बीच अमित शाह ने सोमवार को कहा कि कोई भी “भारत की क्षेत्रीय अखंडता” पर सवाल नहीं उठा सकता है. उन्होंने कहा, “कोई हमारी एक इंच जमीन भी नहीं ले सकता है.” अमित शाह ने कहा, ‘ITBP और सेना के जवानों के शौर्य के कारण कोई भी आंख उठाकर हमारे देश की सीमा को नहीं देख सकता.

About Author