May 19, 2024

उमा भारती ने अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरा और लगाया गंभीर आरोप

शिवराज अपने ही गृह जिले में अवैध उत्खनन नहीं रोक पा रहे

भोपाल – पांच राज्यों के विधानसभा परिणाम 3 दिसंबर को आना है, उससे पहले पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपनी ही पार्टी की सरकार के काम काज पर सवाल उठाते हुए मुखिया शिवराज सिंह चौहान को घेरने में कोई कमी नहीं रखी। उन्होंने कहा कि बीजेपी मेरी पार्टी, मोदीजी मेरे नेता हैं। मैं देश पर जान दे सकती हूं| इस बीच उन्होंने पार्टी की ही सरकार बनने की कामना की लेकिन दूसरे ही पल उनका दर्द भी छलक गया| उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद मेरी घेराबंदी हो गई थी और मैं और बड़े पद पर न चली जाऊं. इसके लिए नाकेबंदी जैसी घेराबंदी की गई| गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में उमा भारती के नेतृत्व में सरकार बनी थी और उसके बाद एक मामले में उन्होंने इस्तीफा दिया और फिर स्वर्गीय बाबूलाल से होते हुए सत्ता शिवराज सिंह चौहान के हाथों तक आई|
राजधानी भोपाल में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर भाजपा नेत्री व पू्र्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रदेश में चल रहे अवैध खनन और शराब माफिया को लेकर खुद की पार्टी की सरकार को आड़े हाथों लिया| उन्होंने शहडोल में पटवारी प्रसन्न सिंह की हत्या को लेकर कहा, कि मुझे प्रदेश में अवैध खनन चुभ रहा है| अब इसकी खिलाफत सबसे पहले की जाएगी| इससे पहले शराब माफिया के खिलाफ जंग छेड़ी थी| उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने मेरी मांगों को माना, लेकिन वह अब तक लागू नहीं हो पाई हैं| उमा भारती ने कटाक्ष करते हुए कहा, कमाल यह है साहब, कि हमारी सरकार के मुखिया के जिले में ही उनकी छाती के ऊपर खनन हो रहा| वह उसे भी रोक नहीं पा रहे| क्या सत्ता शराब, खनन और बिजली माफिया के आगे कोई इतना असहाय हो सकता है? इसी के साथ उन्होंने कहा कि अब खनन माफिया के खिलाफ लठ्ठ लेकर मैं खुद उतरुंगी| अब अगली सरकार चाहे किसी की भी हो, लेकिन यह अभियान जारी रहेगा| उमा भारती ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक आईएएस अधिकारी ने उन्हें बतलाया है कि शराब, खनन की कमाई से ही पूरे देश में राजनीतिक दलों की पार्टियां आयोजित होती हैं|

About Author