May 2, 2024

Congress ne ki rajyepal se CM ki shikayat

कांग्रेस ने की राज्यपाल से सीएम की शिकायत

विपक्ष के सांसद-विधायकों से पक्षपात का आरोप

भोपाल – प्रदेश कांग्रेस विधायकों के दल ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की शिकायत की है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कांग्रेस के सांसदों और विधायकों के साथ पक्षपात पूर्ण व्यवहार कर रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों के लिए भाजपा सांसदों से 50 करोड़ और विधायकों से 15 करोड़ रुपये तक के प्रस्ताव मांगे हैं, लेकिन कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के साथ पक्षपात किया जा रहा है।
इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्यपाल को दिए पत्र में लिखा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सीएम के रूप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अंत:करण से निर्वहन करने और भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि के अनुसार न्याय करने की शपथ ली है। पक्षपात के द्वारा अपनी शपथ का खुला उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि डॉ. बाबा साहब अंबेडकर के बनाए भारत के संविधान का अपमान है। उन्होंने राज्यपाल से कांग्रेस विधायकों को अपना संरक्षण देने और पक्षपात पूर्ण रवैए पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।

About Author