April 30, 2024

लोकसभा क्षेत्र विदिशा-रायसेन में शासकीय अमला नुक्कड़ नाटक के बहाने भीड़ इकठ्ठा कर रहा भाजपा के पक्ष में प्रचार

कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत

भोपाल – प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक शिकायती पत्र लिखकर बताया है कि लोकसभा चुनाव 2024 के परिप्रेक्ष्य में पूरे देश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। लोकसभा क्षेत्र विदिशा-रायसेन अन्तर्गत तहसील ग्यारसपुर में स्वसहायता समूह संचालित है, बीते दिनांक 3 अप्रेल को स्वीप प्लान के बहाने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें अजीविका मिशन अन्तर्गत गठित सहारा संकुल स्तरीय संगठन सीएलएफ की 2500 से अधिक महिलाओं को इकठ्ठा किया गया तथा जनपद पंचायत ग्यारसपुर में पदस्थ आजीविका मिशन की विकास खंड प्रबंधक रेखा वर्मा द्वारा 250-300 महिलाओं को एकत्रित किया गया और नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया गया, तत्पश्चात उपरोक्त कार्यक्रम को भाजपा के हवाले करते हुए भारतीय जनता पार्टी का प्रचार-प्रसार कराया गया।
श्री धनोपिया ने पत्र में लिख है कि जानकारी में आया है कि एकत्रित महिलाओं की भीड़ को अशोकनगर निवासी ज्योति खान तथा भोपाल निवासी शहनाज द्वारा संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी को वोट देने के लिए अपील की गई। यह भी जानकारी में आया है कि इस नुक्कड़ नाटक में विदिशा कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओं भी उपस्थित रहे तथा स्वीप प्लान का आयोजन इन्हीं की अनुमति से किया गया था और नुककड़ नाटक समाप्त होने के पश्चात भीड़़ को राजनीतिक रूप दिया गया, जो कि आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। लोकसभा क्षेत्र विदिशा-रायसेन में दिनांक 3 अप्रेल, 2024 को आयोजित स्वीप प्लान के बहाने आयोजित नुक्कड़ नाटक को राजनीतिक रंग दिया गया और भारतीय जनता पार्टी का प्रचार कराया गया इस संबंध में आजीविका मिशन जनपद पंचायत में कार्यरत रेखा वर्मा तथा संबंधित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध आचार संहिता के उल्लंघन की कार्यवाही की जाये।

About Author