April 30, 2024

किसानों की फसल की सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध, फसल खरीदी की व्यवस्था एवं सही दाम सुनिश्चित किया जाए – जीतू पटवारी

उमरिया, नर्मदापुरम, हरदा और खरगोन में भी बारिश ने मुसीबत बढ़ाई

भोपाल – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने प्रदेश में बेमौसम हुई बारिश को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शुक्रवार शाम मौसम में आए बदलाव ने एक बार फिर किसानों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। भोपाल, इंदौर, देवास, उज्जैन, रतलाम और गुना में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। कुछ जिलों में ओले गिरने की सूचना भी मिली। रायसेन, विदिशा, उमरिया, नर्मदापुरम, हरदा और खरगोन में भी बारिश ने मुसीबत बढ़ाई है।
श्री पटवारी ने कहा कि पिछले 5-6 दिन से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश होने और ओले गिरने का दौर जारी है। मौसम विभाग ने भी प्रदेश के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि अगले 3 दिन तक आंधी, बारिश और ओले का दौर जारी रह सकता है ऐसे में यह आशंका है कि किसानों की मेहनत की कमाई बारिश होने से गंभीर रूप से नुकसान का शिकार हो सकती है।
श्री पटवारी ने कहा कि चिंता इस बात की भी है कि खराब हुई उपज को फिर बाजार और कृषि उपज मंडी में सही कीमत देने में आनाकानी की जाती है, इसके साथ ही बारिश और ओलों से प्रभावित कृषि उपज मंडी में ही किसान भी फसल बेचने पहुंच रहे हैं। कई गरीब किसानों के पास बारिश से उपज को बचाने के लिए तिरपाल की व्यवस्था तक नहीं है।
श्री पटवारी ने राज्य शासन और बारिश से प्रभावित जिलों के स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया है कि किसानों की फसल की सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। खरीदी की व्यवस्था को भी तेज किया जाए। सभी किसानों को फसल का समुचित दाम मिले यह भी पुख्ता किया जाए।

About Author