April 30, 2024

580 क्विंटल घुन लगा चावल हरदा पहुंचा:अब कंट्रोल दुकानों पर गरीबों को बंटेगा

इटारसी एवं सिवनी बनापूरा के सरकारी गोदामों से आए चावल में कीड़े लगे हुए दिखाई दिए

हरदा – गरीबों को कंट्रोल दुकान से बंटने वाले चावल की गुणवत्ता खराब होने के बाद भी इसे खपाने की तैयारियां की जा रही है। जिला मुख्यालय की कृषि मंडी में बने वेअरहाउस कार्पोरेशन के गोदामों में नर्मदापुरम से आया घटिया क्वालिटी का चावल गरीबों की थाली में परोसे जाने पहुंचा है। यहां नर्मदापुरम के इटारसी एवं सिवनी बनापूरा के सरकारी गोदामों से आए चावल में कीड़े (घुन) लगे हुए दिखाई दिए हैं। जो कुछ ही दिनों में जिले की सरकारी राशन की दुकानों के माध्यम से गरीबों में वितरित कर दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक नर्मदापुरम जिले से करीब 10 हजार क्विंटल चावल हरदा आना है। जिसमें से 580 क्विंटल चावल हरदा पहुच चुका है। मामले में जब गोदाम प्रभारी से बात की गई तो उनका कहना है कि अभी मात्र 580 क्विंटल ही चावल आया है। बाकी के लिए मना कर दिया है। उन्होंने बताया कि चावल को ˌफ़्यूमिगेश्न् के बाद ही राशन दुकानों पर भेजा जाएगा।
सवाल खड़ा होता है कि जब सरकार मिल मालिकों को चावल खरीदी को लेकर पूरा भुगतान करती है तो घुन लगा चावल क्यों लिया गया? इससे खरीदी प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी सवालों के घेरे में आ गए हैं।

About Author