April 30, 2024

चुनावी प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले 7 कर्मचारियों को किया गया निलंबित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 53 मलहरा के उप निर्वाचन के तहत शासकीय महाराजा महाविद्यालय में गत 18 से 21 सितम्बर तक मतदानकर्मियों के प्रथम प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले 7 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनुपस्थिति के संबंध में कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर नियत समय में जवाब मांगा गया था, जिसके तहत पीडब्ल्यूडी के उपयंत्री अनूप असाटी, सहायक ग्रेड-2 दिनेश कुमार श्रीवास्तव, सहायक ग्रेड-3 शहनाज खान और शासकीय उ.मा. विद्यालय खड्डी के सहायक अध्यापक जगजीवन राम बसोर को एससीएन का जवाब समाधानकारक नहीं पाए जाने पर निलंबित किया गया है। 

इसी तरह शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय गढ़ीमलहरा के सहायक अध्यापक कौशल किशोर अहिरवार, शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय हरपालपुर के अध्यापक महेन्द्र त्रिपाठी और शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय लवकुशनगर के सहायक शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी के विरुद्ध नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।

निलंबन अवधि में निलंबित कर्मचारियों का मुख्यालय जिला पंचायत कार्यालय छतरपुर नियत किया गया है। इस दौरान इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

About Author