May 17, 2024

“मोदी सरकार में महंगाई लागतार कर रही विकास”- राहुल गांधी

देश में अनलॉक की प्रक्रिया के बीच महंगाई सारे रिकॉड तोड़ रही है, लेकिन दूसरी तरफ केंद्र सरकार मंत्री बनाने में जुटी है.जिसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा है कि मोदी सरकार में महंगाई लागतार विकास कर रही है। जबकि मोदी सरकार के अच्छे दिन देश पर भारी पड़ रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के पास बस उनके अरबपति मित्रों की जवाबदारी है।

कांग्रेस नेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘महँगाई का विकास जारी,‘अच्छे दिन’ देश पे भारी,PM की बस मित्रों को जवाबदारी!’

आपको बता दें इससे पहले राहुल गांधी ने देश भर में टीकों की कमी को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। मोदी कैबिनेट के फेरबदल पर राहुल गांधी ने कहा था कि क्या इससे टीकों की कमी समाप्त हो जाएगी?

इस समय देश के ज़्यादातर हिस्सों में पेट्रोल सौ रुपए से अधिक की कीमत पर मिल रहा है। पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने के साथ साथ एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बढ़े हैं। इन सबका नतीजा यह हुआ है कि सब्जियों की दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। लगातार बढ़ती महंगाई से आम आदमी की जेब खाली हो चुकी है। एक तरफ कोरोना का संकट और दूसरी तरफ महंगाई ने आम आदमी के दैनिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाला है।

About Author