
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में रविवार शाम पॉश कॉलोनी पैलेस ऑर्चर्ड की दीवार गिर गई। दीवार के मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल बताए गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय विधायक एवं विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर श्री रामेश्वर शर्मा ने बताया कि कोलार के दामखेड़ा में पैलेस ऑचेर्ड की दीवार गिरने से चैनु नामक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। दीवार के मलबे में दबने के कारण युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीन लगाई है। मृतक की उम्र करीब 45 साल बताई जाती है। बारिश के कारण कोलोर का दामखेड़ा सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका है।
मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी, पक्का मकान और 4 लाख की सहायता
स्थानीय विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान से चर्चा उपरांत मृतक के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को नगर निगम में नौकरी दी जायेगी चैनु के परिवार को पक्का मकान अथवा शासकीय प्लाट दिया जाएगा।
More Stories
मध्यप्रदेश में इस ठंड में होगी बूंदाबांदी, तेज़ धूप से इन जिलों को राहत
कमलनाथ बोले- कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा
पंचायती राज सम्मेलन में कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को लेकर कही यह बात