
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के अवसर पर आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के परिवार के लोग अंग्रेजों के जूते चप्पल उठाते थे।
सिंधिया परिवार की तीन पीढ़ियों का इतिहास रहा है
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि सिंधिया परिवार की तीन पीढ़ियों का इतिहास रहा है। आजादी के लिए संघर्ष के दिनों में जब देशवासी हाथ में झंडा लेकर सड़कों पर निकलते थे, सिंधिया परिवार अंग्रेजों के जूते-चप्पल उठाकर देश से गद्दारी कर रहा था।
प्रदेश में होने वाले उपचुनावों की चर्चा करते हुए यादव ने कहा कि यह टिकाऊ और बिकाऊ के बीच चुनाव है। यादव ने अपना यह भाषण ट्विटर पर भी शेयर किया है। अब देखना यह है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ की टीम को क्या जवाब देते हैं।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
मप्र में महिलाओं के कौमार्य परीक्षण मामले में कमलनाथ ने NCW की अध्यक्ष को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग की
कमलनाथ का शिवराज सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’