May 8, 2024

प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 635 नए मामले सामने आए

A healthcare worker wearing personal protective equipment (PPE) takes a swab from a migrant laborer for a rapid antigen test at the site of an under construction residential complex amidst a coronavirus disease (COVID-19) outbreak in New Delhi, India, September 19, 2020. REUTERS/Adnan Abidi

मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 635 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 172717 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2965 हो गई है। 

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्वालियर व राजगढ़ में दो-दो और भोपाल, जबलपुर, खरगोन,में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 682 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 482, उज्जैन में 97, सागर में 124, जबलपुर में 204 एवं ग्वालियर में 164 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। 

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 188 नए मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 76, जबलपुर में 30 एवं ग्वालियर में 30 नये मामले आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 172717 संक्रमितों में से अब तक 161454 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 8,298 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 868 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

About Author