May 2, 2024

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 621 नए मामले सामने आए

मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 621 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 244647 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3648 हो गई है।

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में तीन और भोपाल, खरगोन, उज्जैन एवं राजगढ़ में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 887 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 584, उज्जैन में 103, सागर में 148, जबलपुर में 242 एवं ग्वालियर में 205 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। 

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 107 नए मामले इंदौर जिले में आए, जबकि भोपाल में 175 नए मामले आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 244647 संक्रमितों में से अब तक 232390 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 8609 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 857 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

About Author