April 29, 2024

मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना के 620 नए मामले सामने आए

Bhopal: Police officials distribute fruits among their colleagues on duty during the nationwide lockdown, in wake of coronavirus pandemic, in Bhopal, Thursday, April 2, 2020. (PTI Photo) (PTI02-04-2020_000242B)

मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 620 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,48,597 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 10 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,711 हो गई है। मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ”पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में चार तथा भोपाल, खरगोन, उज्जैन, रीवा, बैतूल एवं बड़वानी में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।”

उन्होंने बताया, ”राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 910 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 590, उज्जैन में 104, सागर में 149, जबलपुर में 244 एवं ग्वालियर में 211 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।” अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 145 नए मामले इंदौर जिले में आए, जबकि भोपाल में 169 नए मामले आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,48,597 संक्रमितों में से अब तक 2,37,063 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 7,823 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को 816 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

About Author