April 29, 2024

राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 485 नए मामले सामने आए

मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 485 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 249082 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3718 हो गई है। 

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से विदिशा में तीन, तथा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, एवं देवास में एक-एक मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया, ”राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 910 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 591, उज्जैन में 104, सागर में 149, जबलपुर में 245 एवं ग्वालियर में 212 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी लोगों की मौत अन्य जिलों में हुई हैं। 

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 145 नए मामले इंदौर जिले में 89 आये, जबकि भोपाल में 131 नए मामले आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,49,082 संक्रमितों में से अब तक 2,37,713 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं तथा 7,651 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 650 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

About Author