April 26, 2024

भारत में 125 दिन बाद सबसे कम नए COVID-19 केस दर्ज

देश में कोरोना (COVID-19) के मामले लगातार घट रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में 30,093 नए मामले सामने आए, जो कि पिछले 125 दिनों में सबसे कम हैं. वहीं 374 की मौत हुई है. रिकवरी रेट भी बढ़कर 97.37% हो गई है. वहीं ठीक हुए मरीजों की बात करें तो कुल संख्या 3,03,53,710 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 45,254 लोग ठीक हुए हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे यानी 2.06% पर है.वहीं टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 52,67,309 डोज दी गईं. वहीं कुल डोज की बात करें तो अभी तक 41.18 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी हैं.

भारत को मॉडर्ना वैक्सीन की 75 लाख खुराकों की पेशकश
बता दें कि भारत को अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना की वैक्सीन (Moderna ) की 75 लाख खुराक लेने की पेशकश कोवैक्स कार्यक्रम के तहत की गई है.  विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने यह जानकारी दी है. डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक (दक्षिण पूर्व एशिया) डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने यह जानकारी दी है. मॉडर्ना की वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए भारत ने पहले ही मंजूरी दे दी है. नीति आयोग (NITI Aayog ) के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने हाल ही में कहा था कि सरकार मॉडर्ना और फाइजर से कोविड-19 वैक्सीन को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रही है, इसमें किसी भी कानूनी कार्यवाही से छूट का मुद्दा भी शामिल है.

About Author