April 29, 2024

CBSE 10वीं परिणाम 2021 जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं का परिणाम 2021 घोषित कर दिया गया है. सीबीएसई 10वीं के 21.5 लाख छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.inपर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे डिजिलॉकर वेबसाइट –digilocker.gov.in  पर भी रिजल्ट चेक किए जा सकते हैं.

इस साल कोरोना महामारी की वजह से बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. इस साल बिना परीक्षा के पिछली कक्षाओं में छात्रों की परफॉर्मेंस के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है.

वेबसाइट पर ऐसे देखें रिजल्ट

सबसे पहले CBSE की ऑफिशियल साइट cbseresults.nic.in पर जाएं।

यहां होम पेज पर कक्षा 10वीं CBSE Results 2021 लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज खुलने पर कैंडिडेट लॉगिन करें।

लॉगिन करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा।

रिजल्ट देखने के बाद इसे डाउनलोड कर प्रिंट भी ले सकते हैं।

साल में सबसे बेहतर सेशन को रेफरेंस ईयर माना

इस साल रिजल्ट के लिए पिछले 3 साल में स्कूल के सबसे बेहतर नतीजे वाले साल को आधार वर्ष (रेफरेंस ईयर) माना गया है। विषयवार अंक तय करने का भी यही तरीका रहा। रेफरेंस ईयर में सभी छात्रों के औसत अंक के हिसाब से ही इस बार का रिजल्ट तैयार किया गया है। हालांकि छात्रों के विषयवार अंक औसत अंकों से 2 अंक कम या ज्यादा हो सकते हैं।

इस फॉर्मूले से जोड़े गए 100 अंक

20 अंक – इंटरनल असेसमेंट

10 अंक – यूनिट टेस्ट/पीरियोडिक टेस्ट

30 अंक – मिडटर्म/ हाफ ईयरली टेस्ट

40 अंक – प्री-बोर्ड एक्जामिनेशन

इस साल भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं

इस साल कोरोना के चलते 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद बोर्ड ने इंटरनल असेसमेंट स्कीम के आधार पर रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया था। ऐसे में इस साल भी बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। वहीं, रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को दोबारा परीक्षा देने का भी मौका दिया जाएगा।

About Author