May 7, 2024

ओबीसी संगठनों ने किया कमलनाथ का सम्मान, भाजपा की चिंता बढ़ी ?

भोपाल में मंगलवार को ओबीसी संगठनों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का सम्मान किया।

भोपाल में मंगलवार को ओबीसी संगठनों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का सम्मान किया। यह कार्यक्रम पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण मिलने पर आयोजित किया गया था। बता दें कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो ओबीसी आरक्षण को 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी करने को लेकर एक अध्यादेश लेकर आई थी जिसे तत्कालीन राज्यपाल ने मंजूरी दे दी थी। वहीं कांग्रेस को ओबीसी वर्ग से मिल रहे समर्थन ने एक बार फिर बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है।

Image

इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि आरक्षण आपका अधिकार था, जिसका आप सालों से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने 27% आरक्षण का फैसला किया तो मंत्रालय में इसका विरोध हुआ। साथ ही कानूनी राय लेने के लिए कहा गया। पूर्व सीएम ने कर्जमाफी को लेकर कहा कि पूरी सूची उनके पास है। पहली बार में छोटे किसानों का कर्ज माफ किया गया, जिसमें पिछड़े वर्ग के किसान सबसे ज्यादा थे। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा चिंता नौजवानों की है। नौजवानों का भविष्य अगर अंधेरे में रहेगा तो मध्यप्रदेश का निर्माण कैसे होगा।

बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि ये विधानसभा में खड़े हो गए तो सोचते थे कि फिर मूर्ख बनाएंगे। पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की बात पर ये ध्यान मोड़ना चाहते थे। वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि हम भी राम मंदिर चाहते हैं लेकिन राम मंदिर के नाम पर राजनीति नहीं करते। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग पूछते हैं 70 साल में क्या हुआ। मैं पूछता हूं मोदी जी और शिवराज जी जिस स्कूल में गए वो किसने बनवाया। आपने मुझे यहां बुलाकर बल और शक्ति दी है। देश और प्रदेश की तस्वीर आपके सामने है। कांग्रेस और कमलनाथ का साथ मत दीजिएगा, लेकिन सच्चाई का साथ जरूर दीजिएगा।

About Author