April 26, 2024

कमलनाथ ने पीएम मोदी और शिवराज सरकार पर साधा निशाना, जानें क्या कहा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी और शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा को लेकर कहा कि महंगाई और रोजगार पर चर्चा नहीं होगी। ये जनता का ध्यान मोड़ने का काम कर रहे हैं और इनका यह कार्यक्रम चल रहा है।

बता दें कि बच्चों की परीक्षाओं को लेकर आज पीएम नरेंद्र मोदी स्कूल के बच्चों से चर्चा कर रहे थे। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि मोदी महंगाई और रोजगार पर चर्चा नहीं करेंगे। वे केवल मुद्दों से जनता का ध्यान मोड़ना चाहते हैं और इसके लिए ऐसे कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जनता को गुमराह किया जा रहा है।

कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि आज यहां महंगी बिजली, महंगा राशन और महंगा डीजल-पेट्रोल और सिलेंडर है मगर सस्ती है तो वह शराब है। सरकार चाहती है कि लोग शराब की दुकान जाएं और वहां से खरीद करें। यह शिवराज सरकार की आज की तस्वीर है। शिवराज सरकार को लोगों के महंगे राशन की परेशानी से चिंता नहीं है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, राशन, खाद-बीज, बिजली सब महंगा है।

About Author