May 13, 2024

गृह मंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा, होटल ताज में ठहरने की संभावना

भोपाल- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का दो दिवसीय मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) दौरा 21 अगस्त रात से शुरू हो चुका है. जिसके चलते मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री के रूकने के लिए अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल (Bhopal) के होटल ताज में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ठहरने की संभावना है. इसके अलावा 22 अगस्त को कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और बैठक में वो शिरकत करने वाले हैं.

बैठक में शामिल होंगे कई राज्यों के सीएम
जानकारी के अनुसार सबसे पहले अमित शाह सुबह 11 बजे मध्य क्षेत्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे .जिसमें उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. मध्य क्षेत्रीय परिषद की पूर्ण बैठक में नक्सली समस्या,छत्तीसगढ़ गठन से जुड़े लंबित मामले,उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश संयुक्त केन बेतवा लिंक परियोजना साइबर अपराध एवं अन्य राज्य स्तरीय समन्वय विषयों पर चर्चा की जाने की संभावना है.

पुलिस लैब का करेंगे उद्घाटन
इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री भोपाल में ही नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और पुलिस लैब का उद्घाटन करेंगे और मध्यप्रदेश विधानसभा में कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत आयोजित नई शिक्षा नीति के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. मध्य प्रदेश के अंदर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 1 साल के अंदर ये दूसरा महत्वपूर्ण दौरा है. जिसके चलते आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी को लेकर भी संगठन में कयास लगाए जा रहे हैं.

अमित शाह के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम
वैसे तो यह केंद्रीय गृहमंत्री का पूर्ण प्रशासनिक दौरा है. लेकिन इस दौरान पार्टी संगठन और उसके पदाधिकारियों से भी चर्चा की संभावना बनती नजर आ रही है. इसी के चलते भोपाल के अंदर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है और बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी और संगठन के नेता लगातार व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं.

About Author