April 30, 2024

जबलपुर में बढ़ती जा रही है एक्टिव केसों की संख्या, कोरोना पसार रहा है पैर

जबलपुर: जबलपुर में लगातार तीसरे दिन भी कोविड के मरीज ने अपना दम तोड़ दिया। सोमवार देर रात जारी की गई रिपोर्ट में कोरोना के 2 नए मरीज सामने आए हैं। वही पांच लोगों को संक्रमण मुक्त होने पर आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है। जिसके बाद जिले में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 28 पर पहुंच गई है। लगातार शनिवार, रविवार और सोमवार को हुई तीन मौतों से जिले में हड़कंप सा मचा हुआ है। रविवार को 227 सैंपल की रिपोर्ट जारी की गई थी। जिसमें से 221 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

पहले से गंभीर बीमारी के कोविड मरीज की हो रही मौत

क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं व प्रभारी सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा के मुताबिक कोरोना संक्रमण का सर्वाधिक जोखिम पहले से गंभीर पीड़ित मरीज को हैं। जिन्हे सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं। हमारे द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा हैं। कि कोविड से मरीज की मौत न हो। जिन मरीज की स्थिति गंभीर हैं उन्हे बेहतर उपचार मुहैया कराया जा रहा हैं। सभी में मेरी अपील है कि वेक्सिनेशन जरुर कराएं।

About Author