May 4, 2024

‘गंगा विलास क्रूज’ छपरा में फंसा, 3 दिन पहले पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी

नई दिल्ली- गंगा नदी में वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुआ ‘गंगा विलास क्रूज’ सोमवार दोपहर बिहार के छपरा में फंस गया था, पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिनों पहले हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। ‘गंगा विलास क्रूज’ वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुआ था लेकिन छपरा में पानी कम होने के कारण बहुप्रचारित क्रूज’ फंस गया.

जानकारी दी जा रही है, कि क्रूज-ऑपरेटर्स को उसे निकालने की काफी मशक्‍कत करनी पड़ी। क्रूज के फंसने का पता चलते ही SDRF की टीमें एक्टिव हुईं और वहां से पर्यटकों को उतारकर शेड्यूल के मुताबिक स्थानीय पुरातात्विक स्थल ले जाया गया।

क्रूज को शेड्यूल के मुताबिक छपरा से 11 किमी दूर डोरीगंज बाजार के पास चिरांद के पुरातात्विक स्थलों का दौरा करना था। इसके लिए तय रूट से क्रूज छपरा पहुंचा, लेकिन वहां गंगा नदी में पानी बिल्कुल उथला होने के कारण उसे आगे बढ़ने में परेशानी होने लगी। नदी में पानी कम होने की वजह से उसे किनारे लाना मुश्किल हो गया था। क्रूज पर सवार सैलानियों को काफी देर तक रुकना पड़ा।

About Author