March 31, 2023

पुलिस गोलीबारी में मारे गए आदिवासी युवक के पिता से कमलनाथ ने की बातचीत

भोपाल- इंदौर के महू में पुलिस गोलीबारी में मारे गए आदिवासी युवक भेरूलाल के पिता श्री मदन से पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फोन पर बातचीत की।

कमलनाथ ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में आदिवासियों पर हमला हो रहा है वह बहुत दुख की बात है। मैंने इस मामले को विधानसभा में भी उठाया है। मैंने कांग्रेस के नेताओं को आपसे मिलने भेजा है।

कमलनाथ ने कहा मेरे लायक जो भी मदद होगी, वह मैं करूंगा।

कमलनाथ ने कहा कि 6 महीने बाद हमारी सरकार आ रही है और हम हर तरह से आपकी रक्षा करेंगे।

कमलनाथ के निर्देश पर कांतिलाल भूरिया बाला बच्चन झूमा सोलंकी पाचेलाल मेड़ा विक्रांत भूरिया, यावर खान सहित कई आदिवासी नेता मृतक के घर पहुंचे थे।