May 4, 2024

अतिक्रमणकारियों ने नेपानगर पुलिस थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों को पीटा

लाकअप में बंद अपने साथी सहित तीन लोगों को छुड़ाकर ले गए

खंडवा – भाजपा के राज में मध्यप्रदेश में माफिया और अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। नेपानगर के जंगलों की कटाई कर रहे अतिक्रमणकारियों का दुस्साहस बढ़ रहा है। गुरुवार रात करीब तीन बजे 60 से ज्यादा अतिक्रमणकारियों ने नेपानगर पुलिस थाने में घुसकर न सिर्फ पुलिसकर्मियों को पीटा बल्कि लाकअप में बंद अपने साथी हेमा मेघवाल सहित तीन लोगों को छुड़ाकर ले गए। अतिक्रमणकारियों ने थाने का फर्नीचर व कांच आदि भी तोड़ दिए। उनकी करतूत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के माध्यम से हमलावरों की पहचान करने में जुटी है। अतिक्रमणकारियों के हमले में दो पुलिसकर्मियों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेपानगर थाने में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की गई हैं।

कौन है हेमा मेघवाल?


एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया, हेमा मेघवाल वन चौकी बाकड़ी से बंदूकें लूटने के मामले में फरार चल रहा था। उसे गुरुवार को गिरफ्तार किया था। मेघवाल अतिक्रमणकारियों का नेता बताया जाता है। आरोपितों को छुड़ा ले जाने की बुरहानपुर में यह दूसरी घटना है। इससे पहले दिसंबर में 40 से ज्यादा लोग वन डिपो से चार साथी छुड़ा ले गए थे।

About Author