May 4, 2024

कांग्रेसी बैंक में आवेदन लेकर पहुंचे और प्रबंधन से टमाटर खरीदने के लिए लोन देने की मांग की

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलग अंदाज में बढ़ती महंगाई का विरोध जताया

छिंदवाड़ा – टमाटर के दामों इस समय आग लगी हुई है। पूरे देश में इसके भाव आसमान छू रहे हैं। छिंदवाड़ा में टमाटर के दामों में अब तक का पूरा रिकार्ड तोड़ दिया है। शहर में टमाटर 200 रुपए किलो के भाव पर बिके। हालात ये है कि टमाटर खाने की गरीब ओर मध्यमवर्गीय परिवारों की क्षमता नहीं रही। बुधवार को वार्ड नं 14 के कांग्रेसी बैंक में एक आवेदन लेकर पहुंचे और प्रबंधन से टमाटर खरीदने के लिए लोन देने की मांग की। दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अलग अंदाज में बढ़ती महंगाई का विरोध जताया। वार्ड में स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुँचकर बैंक अधिकारी को टमाटर खरीदने के लिए आवेदन देकर लोन मांगा। पार्षद आकाश मोखलगाय ने कहा कि उनके वार्ड में अधिकांश निम्न मध्यम वर्गीय परिवार के लोग रहते हैं। गैस सिलेंडर के दाम पहले ही बढ़े हुए है। गरीबों की थाली से तुअर दाल गायब हो गई है। टमाटर के दामों में भी आग लगी है। हमने बैंक अधिकारी को आवेदन देकर ऋण की मांग की। इस मौके पर पवन बन्देवार, राजा यादव, प्रवीण श्रीवास्तव, राम बन्देवार, राजेंद्र अंबालकर, प्रकाश डोले आदि भी उपस्थित थे।

About Author