May 4, 2024

टमाटर, अदरक, धनिया के बाद अब हरी मिर्च ने भी अपना रंग दिखाना शुरू किया

नई दिल्ली – देशभर में महंगाई जमकर तांडव मचा रही है। टमाटर, अदरक, धनिया के बाद अब हरी मिर्च ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। कुछ दिन पहले 40 रुपये किलो बिकने वाली हरी मिर्च के दाम अचानक डबल हो गए हैं। अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो थोक में 50 से 750 किलो मिर्ची मंडी में बिक रही है, खुदरा में मिर्च का भाव 80 से 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है। वहीं कई शहरों में हरी मिर्च 200 रुपये किलो तक पहुंच गई है। वहीं अदरक की कीमत भी आसमान छूने लगा है। अगर थोक भाव की बात कें तो 240 रुपये किलो और खुदरा भाव 260-300 रुपये किलो तक पहुंच गई है। इसके अलावा जीरा 500 रुपये किलो हो गया है। इस बीच मिर्च की कीमत में अचानक तेजी देखी जा रही है। व्यापारियों के मुताबिक फसल खराब होने से हरी मिर्ची की आवक मंडी में कम हो गई है। वहीं धनिया भी 150-170 रुपये किलो तक मिल रही है। हालांकि टमाटर, हरी मिर्च और हरा धनिया तीनों की फसल बारिश के चलते खराब हो गई है। जिसके चलते मंडियों में इनकी आवक भी कम हो गई हैं। व्यापारियों का कहना है कि आने वाले 15 दिनों के बाद इन सब्जियों के दामों में कमी आ सकती है। दरअसल, टमाटर और मिर्च के बढ़ते भावों ने किचन का बजट बिगाड़ दिया है, खाना बेस्वाद हो गया है। आमतौर पर 10 से 15 रुपये बिकने वाला टमाटर अब 150 रुपये किलो के करीब पहुंच चुका है। हाल-फिलहाल में इसके भाव कम होने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं, क्योंकि मांग और आपूर्ति में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है।

About Author