June 3, 2023

डबरा में पदस्थ एसडीएम राघवेंद्र पांडेय का कोरोना संक्रमण से निधन

  • दिल्ली के अस्पताल में थे भर्ती।
  • एक सप्ताह के इलाज के बाद बचाया नहीं जा सका।

मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए प्रोटोकॉल तोड़कर आयोजित किए गए राजनीतिक कार्यक्रमों के कारण फैले कोरोनावायरस से ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा क्षेत्र के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट श्री राघवेंद्र पांडे की अकाल मृत्यु हो गई। 

अनुविभागीय अधिकारी श्री राघवेंद्र पांडे उपचुनाव होने के कारण लगातार ड्यूटी पर थे और इसी दौरान वह संक्रमित हो गए। अत्यधिक वर्क लोड होने के कारण जब तक हम बाबू सका उन्होंने काम किया। तकलीफ बढ़ने पर श्री पांडे ने कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल दिया। पॉजिटिव आने पर तत्काल भर्ती कर लिए गए थे। 

बताया गया है कि सोमवार को उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। और मंगलवार की सुबह 8:00 बजे उनका दुखद निधन हो गया। याद दिलाना जरूरी है कि उपचुनाव वाले क्षेत्रों में ना केवल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है बल्कि अकाल मृत्यु के मामले भी बढ़ रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से डबरा विधानसभा से कैबिनेट मंत्री श्रीमती इमरती देवी को प्रत्याशी बनाया गया है। बताने की जरूरत नहीं कि इमरती देवी कोरोनावायरस को जानलेवा संक्रमण नहीं मानती। पिछले दिनों इस संदर्भ में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था।