September 26, 2023

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराया

आईपीएल के 13वें सीजन के 17वें मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 34 रन से हरा दिया। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन का टारगेट दिया। जवाब में हैदराबाद 7 विकेट पर 174 रन ही बना सकी। वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। मुंबई की सीजन में यह तीसरी और हैदराबाद पर ओवरऑल 8वीं जीत है।

मुंबई के जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन को 2-2 विकेट मिले। इस जीत से मुंबई इंडियंस 6 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। मुंबई ने 5 में से 3 मैच जीते हैं।

ईशान किशन का शानदार कैच रहा टर्निंग पॉइंट

16वें ओवर की चौथी बॉल पर ईशान किशन ने वॉर्नर का शानदार कैच पकड़ा। उस वक्त हैदराबाद को जीतने के लिए 26 गेंद पर 67 रन चाहिए थे। वॉर्नर भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी पैटिंसन की बॉल पर वॉर्नर अपना विकेट गंवा बैठे। यहीं से मैच मुंबई की पकड़ में आ गया।

वॉर्नर की आईपीएल में 45वीं फिफ्टी

डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में अपनी रिकॉर्ड 45वीं फिफ्टी लगाई। वॉर्नर लीग में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी हैं। वॉर्नर के बाद सुरेश रैना और रोहित शर्मा के नाम लीग में 38-38 फिफ्टी हैं। वहीं, विराट कोहली और शिखर धवन ने अब तक 37 फिफ्टी लगाई हैं।

मनीष-बेयरस्टो बड़ा स्कोर नहीं बना सके

वॉर्नर के अलावा मनीष पांडे ने 30 और जॉनी बेयरस्टो ने 25 रन बनाए। उन्हें शुरुआत तो मिली, लेकिन वे बड़ा स्कोर नहीं बना सके। वहीं, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ी भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके।

About Author